बिजली बिल सुधार हेतु किया गया कैम्प का आयोजन.

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:- विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे उपभोक्ता अपना विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को सुधार कराने हेतु पहुंचे। कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं था, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा। बताते चले कि खबर लिखने तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज कार्यालय में 31आवेदन आये हैं संझौली में 17 दिनारा में 22 दावथ में 27 सूर्यपुरा में 20 तथा कुल मिलाकर अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज अंतर्गत 117 आवेदन आये।
विद्युत विपत्र सुधार शिविर में बिक्रमगंज कनीय अभियंता अमित कुमार, आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लेखा लिपिक विकाश कुमार, लाइन मैन सेराज खान, लाइन मैन अविनाश कुमार के साथ साथ सभी प्रशाखा में कनीय अभियंता उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed