व्यापार मंडल अध्यक्ष ने होने वाली ऐतिहासिक महायज्ञ को सराहा, आयोजनकर्ता मनमोहन के नेतृत्व में यज्ञ , तैयारियां पूरी
बिक्रमगंज (रोहतास): काराकाट प्रखंड क्षेत्र के गोडारी मुख्यालय स्थित होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन को लेकर बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पूर्व नगर अध्यक्ष जवाहर सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह ने इसे सराहनीय कार्य बताया । व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री सिंह काराकाट गोडारी महायज्ञ स्थल पहुंच यज्ञ समिति के आयोजनकर्ता और सदस्य के साथ भ्रमण करते हुए आयोजित होने वाली इस महायज्ञ को सनातन हिंदू धर्म को जागृत करने वाला महायज्ञ बताया । जिस महायज्ञ में हिंदू समाज के लोगों से एकजुट होकर इसमें अपना सहयोग देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आग्रह किया । ज्ञात हो कि 26 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली महायज्ञ को लेकर आयोजनकर्ता मनमोहन तिवारी ने बताया कि यज्ञ समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता के दिन रात सहयोग से महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो चुकी है । जिसकी जलयात्रा 28 फरवरी को प्रातः10 बजे हाथी, घोड़े,ऊंट व गाजे बाजे के साथ काराकाट प्रखंड के गोडारी मुख्यालय से हजारों संख्या में श्रद्धालुओं के साथ निकलेगी । जो पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज शिष्य पूज्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ काराकाट प्रखंड सहित रोहतास जिला के लिए एक ऐतिहासिक महायज्ञ होगी । मौके पर भाजपा नेता राजेश्वर सिंह ,संतोष तिवारी, विनेशकांत तिवारी, जगदीश तिवारी, प्रभंश दुबे, दशरथ तिवारी, रामानुज तिवारी, हरिओम तिवारी , अशोक तिवारी , सुरेश दुबे, शैलेंद्र तिवारी, हरिद्वार सिंह, राजू चंद्रवंशी, मनोज सिंह , विवेक कुमार सहित अन्य यज्ञ समिति कार्यकर्ता उपस्थित थें ।