सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से समाज मे बढता है भाईचारा – विवेक कुमार पांडेय
करगहर/रोहतास:- प्रखंड क्षेत्र के अररूआ पंचायत के कुम्हिला गांव मे शुक्रवार को श्री लक्ष्मी बाल नवयुवक संघ के द्वारा दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के द्वारा फिता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री पांडेय ने नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी पात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने से समाज मे एक अच्छा संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ्य एवं संस्कार पर विशेष ध्यान देनी चाहिए। समाज को एक सूत्र मे बांध कर चलने से एकता का पहल होता है। वहीं कार्यक्रम के दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा सभी आगंतुक अतिथियो का सम्मान पुष्प हार एवं अंग वस्त्र से किया गया। कार्यक्रम मे भोजपुरी नाटक ” माई ” का मंचन किया गया। मौके पर गुलबासो पांडेय, राजकुमार सिंह, अजय पांडेय (दादा), आकाश पांडेय, धन्नंजय पांडेय, राहुल पांडेय,संतोष पांडेय, अयुब अंसारी (गुरूजी) अरूण सेठ, मार्कण्डेय सिंह, अर्जुन साह , विक्रम शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारद गुप्ता एवं संचालन जीतेश कुमार ने किया।