BREAKING कांड्रा:पेट्रोल पंप से तेल भरा कर घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर!कांड्रा पुलिस मौके पर पहुँच घायल युवक को भेजा टाटा एमजीएम अस्पताल”युवक की स्तिथि गंभीर..
Advertisements
सरायकेला:कांड्रा चौक मुख्य मार्ग पर स्वास्तिक ऑटोमोबाइल से मोटरसाइकिल में तेल भरा कर घर जा रहे बनसा खुंचीडीह निवासी फूलचंद महतो को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर हुआ फरार.
Advertisements
सड़क में घायल अवस्था में पड़े फूलचंद महतो पर नजर कांड्रा के तीन युवकों पर पड़ी उन लोगों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना और जेआरडीसीएल के एंबुलेंस को दी घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस
मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सड़क पर पड़े युवक को एंबुलेंस से टाटा एमजीएम अस्पताल भेजवाया सर में चोट होने के कारण घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.