Breakingआदित्यपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू उठाव करते दो ट्रैक्टर और चालक को आदित्यपुर पुलिस ने दबोचा, “बोले थानेदार” क्षेत्र में नहीं होने देंगे अवैध कारोबार. “देखें.video…

0
Advertisements

Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर पुलिस ने अवैध बालू उठाव करते माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने सापड़ा नदी से अवैध बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर और चालकों को टीचर ट्रैनिंग मोड़ के पास पकड़ा है.

Advertisements

देखें.video…

बता दे आदित्यपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सापड़ा नदी तट से अवैध बालू का उठाव चोरी-छुपे किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया.

वही जहां सापड़ा नदी से ट्रैक्टर में बालू लोड कर जा रहे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने टीचर ट्रेनिंग मोड़ के पास पकड़ा. पुलिस ने ट्रैक्टर चालको को भी मौके से हिरासत में लिया है. जिसके बाद ट्रैक्टर समेत चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. आदित्यपुर पुलिस के इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गई है.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed