Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बृहस्पतिवार के दिन अपने बोलेरो से परिवार के साथ जा रहे दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए चार चक्का वाहन पलटी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला कोचस प्रखंड क्षेत्र के कंजर गांव के बताई जा रही हैं। वहां के लोगों ने बताया कि पिंटू कुमार राय पिता कालिका राय अपने बीवी बच्चों तथा परिवार के साथ कोचस दुर्गा पूजा मेला घूमने जा रहे थे। तभी उसराव मोड़ के पास अचानक गड्ढे आने से वाहन को गड्ढे में कुदा दिया जिसे बोलेरो अनियंत्रित होकर रोड के बगल खाई में जा गिरी। रात में एनएच 30 पर आने जाने वाले ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो का शीशा तोड़ सभी लोगो को बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए कोचस निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों महिला को वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है दोनों महिला गाड़ी के अंदर पानी भर जाने के कारण पानी पी ली है जिससे कि उनके फेफड़े में पानी चला गया है जिसके चलते स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Advertisements

You may have missed