चाईबासा में खून का रिश्ता हुआ शर्मसार: पिता और तीन भाइयों ने मिलकर कर दी पीट– पीटकर बड़े बेटे की हत्या…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम):पारिवारिक विवाद ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गंजड़ा स्थित बनागुटु टोला में एक पिता ने अपने ही तीन बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुनील नाग के रूप में हुई है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई सावन नाग गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisements
Advertisements

साप्ताहिक हाट से लौटते समय हुआ हमला

घटना मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे की है। घायल सावन नाग के अनुसार, वह अपने बड़े भाई सुनील नाग के साथ साप्ताहिक हाट से लौटने के बाद घर पर बैठा था। तभी अचानक उनके पिता विपिन नाग, भाई बसंत नाग, सुबरुई नाग और साहिल नाग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और दोनों पर हमला कर दिया। सावन किसी तरह जान बचाकर भाग गया, लेकिन सुनील को आरोपियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।

हत्या के बाद खेत में फेंका शव, गांव में तनाव

हमले के बाद चारों आरोपी शव को खेत में फेंककर फरार हो गए। बुधवार सुबह ग्रामीणों को खेत में शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्राम मुंडा और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है।

एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

घायल सावन नाग की शिकायत पर पुलिस ने उसके पिता विपिन नाग और तीन भाइयों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

See also  सरला बिरला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह,राज्यपाल ने 43 छात्रो को दिया स्वर्ण...

मृतक सुनील नाग के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी गमगीन माहौल है।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Thanks for your Feedback!

You may have missed