टाटा स्टील के सीआरएम-JDC के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 17 अगस्त 2022 को टाटा स्टील के सीआरएम-JDC के नेतृत्व में रक्तदान शिविर डिपार्टमेंट के कांफ्रेंस रूम में आयोजन किया गया। इस शिविर में टाटा स्टील कर्मचारी के साथ कांट्रेक्टर कर्मचारी भी रक्तदान कर अपना योगदान दिया। कोरोना नियमावली को ध्यान में रख कर कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

Advertisements

इस कार्यक्रम में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, सह-अध्यक्ष शैलेश सिंह,उपाध्यक्ष संजीव तिवारी,सह-सचिव सरोज सिंह,कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह एवं अन्य साथी शिरकत किये।यूनियन के सभी पदाधिकारियों को JDC चेयरमैन अश्विनी मथान, JDC वाईस चेयरमैन अजय झा एवं विभागीय यूनियन प्रतिनिधि ने गर्मजोशी से स्वागत किया।साथ मे जो कर्मचारियों ने 25 बार से ज्यादा रक्तदान किये है और प्लाज्मा दान करने वाले CRM के साथियों को यूनियन अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।

इस शिविर में कुल 173 साथी रक्तदान करने केलिय प्रयास किये,जिसमें 134 यूनिट रक्त दान किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल कराने में विभागीय अधिकारी केशव झा, डिम्पल, साथ में कर्मचारी प्रतिनिधि सूरज कुमार,गुलाब यादव,सरोज पांडे ,संदीप बेहेरा,दिनेश्वर कुमार,अशोक गुप्ता, नूर मोहम्मद,प्रभुनाथ, माली,रिज़वान,संतोष,मुकेश, अफ़ज़ल,संचिता एवं अन्य कर्मचारियों ने सहयोग किये।JDC चेयरमैन अश्विनी मथान ने सभी CRM कर्मचारियों एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों को रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग करने केलिय आभार जताया।

See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed