प्रखंड प्रमुख ने नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का किया उद्घाटन

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास:-  नासरीगंज प्रखंड के मेदनीपुर गांव में मंगलवार की रात्रि युवा क्रिक्रेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया । इस नाइट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि नासरीगंज प्रखंड प्रमुख योगेश सिंह और जिला परिषद् अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दो बॉल खेल कर किया । इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने राष्टगान गाकर मैच का शुभारंभ किया गया । इस दौरान प्रखंड प्रमुख योगेश सिंह ने सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने कहा कि खेल एक कला है , खेल को हर एक स्थिति में आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए , क्योंकि खेल खेलने से कभी भी कोई बीमारी नहीं हो सकती क्योंकि व्यक्ति खेल से ही हमेशा स्वस्थ रह सकता है । युवा क्रिकेट क्लब संघ के कमिटी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मैच 6 ओवर का होगा । सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 8-8ओवर का हुआ , इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मुकाबला देव मारकंडेय और कौपा के बीच हुआ । इस दौरान देव मारकंडेय की टीम ने कौपा को हराकर 26 रनों से जीत हासिल की । मैन ऑफ द मैच नकीज कुमार और मैन ऑफ द सीरीज उदय कुमार को दिया गया । इस मौके पर पोखराहा पंचायत के मुखिया टिंकू सिंह ,पंचायत समिति अध्यक्ष सरोज देवी ,अतिमी पैक्स अध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, क्रिकेट व्यवस्थापक रुदल ,पिंटू , मनोज जयप्रकाश , रितेश ,गुंजन, नीतीश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed