विदाई समारोह में भाव विभोर हुई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी
दावथ/ रोहतास (चारो धाम मिश्रा ):- सुना है आंगन गुरूजन, नहीं जाओ कहता है यही मन, विदाई गीत से बीआरसी भवन भावविभोर हो गया। सबकी आंखें नम हो गई। मौका था सेवानिवृत्त बीइओ का विदाई व नए बीईओ का स्वागत सह संम्मान समारोह का। स्थानीय बीआरसी भवन में शनिवार को सेवानिवृत्त बीइओ रेणु कुमारी का विदाई समारोह व नए बीइओ सरोज कुमार का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनिवासन सिंह व संचालन डीडीओ सुदामा प्रसाद ने किया। समारोह की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गा कर किया गया। इसके बाद नए बीईओ को अंग वस्त्र व फुलमाला से स्वागत किया। वहीं सेवानिवृत्त बीइओ रेणु कुमारी का फुलमाला, बुके, अंगवस्त्र दे कर विदा किया गया। इससे पूर्व समारोह के संबोधन में शिक्षकों द्वारा उनके किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। वहीं ने बीइओ से शिक्षा में सुधार समेत अन्य शिक्षण कार्य में सहयोग की अपेक्षा की। कई बार ऐसा भी मौका आया की शिक्षकों व बीइओ ने अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। मौके पर शिक्षक अनिल राय, रविशंकर, महेंद्र प्रसाद, रनोज रंजन, रवीरंजन कुमार, प्रदीप गिरी, मनोज कुमार, रामनिवास भगत, संतोष मौर्या, विमला कुमारी, चिंतामंणी कुमारी, पुनीता सिंह, गजला खान, सुरेन्द्र प्रसाद, एमडीएम प्रभारी पूर्णमासी राम, इबनूल रसीद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।