प्रखंड समन्वयक ने ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कराए सर्वे

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- प्रखंड कोचस के ग्राम पंचायत कपासिया में ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु प्रत्येक वार्ड में सर्वेक्षण का कार्य ग्राम पंचायत के मुखिया रेणु देवी के देखरेख में किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कोचस के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा किया गया । प्रत्येक वार्ड के लिए एक स्वच्छता कर्मी सर्वे हेतु निकले । ग्राम पंचायत कपसिया में 15 वार्ड हैं। प्रखंड कोचस से 15 स्वच्छता कर्मी स्वच्छाग्रही तथा प्रखंड समन्वयक निकलकर ग्राम पंचायत कपासिया के प्रत्येक वार्ड के डोर टू डोर विजिट कर हर घर के मुखिया का नाम एवं उसका आधार कार्ड संख्या ,उनके घर में महिला एवं पुरुष की संख्या ,उनके घर में जानवरों की संख्या, आंगनबाड़ी की संख्या, विद्यालय की संख्या, बैंक की संख्या, साथ ही साथ प्रत्येक वार्ड में निर्मित नली की लंबाई तथा कचरा प्रबंधन करने हेतु डंपिंग बनाने के लिए बिहार सरकार का जमीन चयन एवं जहां-जहां नली का जोड़ है वहां वहां एक चेंबर बनाने का अस्थल चयन किया गया। वार्ड नंबर 1 -अकबर अंसारी, वार्ड नंबर 2- आमिर हुसैन ,वार्ड नंबर 3- संजय कुमार सिंह, वार्ड नंबर 4 -रवि कुमार, वार्ड नंबर 5 -सोनू शर्मा ,वार्ड नंबर 6 -अनवर हुसैन, वार्ड नंबर 7 -किरण देवी, वार्ड नंबर 8- आशुतोष कुमार, वार्ड नंबर 9 -अखिलेश कुमार सिंह ,वार्ड नंबर 10 -जय शंकर कुमार ,वार्ड नंबर 11- शशी कुमार, वार्ड नंबर 12 -सुभाष पासवान, वार्ड नंबर 13- अशोक कुमार, वार्ड नंबर 14 -संभूनाथ पंडित , वार्ड नंबर 15- गिरजा शंकर चतुर्वेदी के द्वारा सर्वे का कार्य कराया गया। साथ में सभी वार्ड सदस्य अपने अपने वार्ड का सर्वे कराएं

Advertisements

You may have missed