शहर में बढ़ते अपराध एवं नशे के कारोबार पर भाजपा कल सभी थाना में सौंपेगा ज्ञापन, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की करेगा माँग

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में हो रहे हत्या, चोरी, छिनतई, अपहरण, दुष्कर्म एवं रंगदारी की घटनाओं से शहरवासी भयाक्रांत हैं। हाल के दिनों में शहर में नशे का कारोबार भी तेजी से फल-फूल रहा है। शहर में चिंता का विषय बन चुके इन समस्याओं पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसपर बुधवार को जमशेदपुर अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटना, नशे के कारोबार एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने बताया कि बुधवार को महानगर अंतर्गत सभी मंडलों में एक समय पर (पूर्वाह्न 11:30 बजे) भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  हादसे से बाद ठंड में रातभर ठिठुरता रहा सुरेश, सुबह हो गई मौत

You may have missed