आकाशीय बिजली गिरने से मृत स्वर्गीय धर्मवीर के परिजनों को भाजपा नेता विकास सिंह ने दिलवाया मुआवजा ।

0
Advertisements

जमशेदपुर:- बीती रात मानगो परमानंद नगर का रहने वाला स्व धर्मवीर कुमार का आकाशीय बिजली गिरने से मौके में ही निधन हो गया था। धर्मवीर अपने साथियों के साथ प्रत्येक दिन की तरह लायला स्कूल के पीछे अक्षय कुमार अग्रवाल के मकान में निर्माण कार्य की सामग्री लेकर गया हुआ था । संध्या समय भारी बारिश के समय काम जल्द खत्म करने के चलते अपने साथियों के साथ निर्माण सामग्री धर्मवीर अक्षय अग्रवाल के छत के ऊपर चढ़ा रहा था । जैसे ही धर्मवीर छत पर चढ़ा मौके पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई । धर्मवीर कुमार के साथियों ने उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। स्व धर्मवीर कुमार के परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को एमजीएम अस्पताल बुलाकर मामले की पूरी जानकारी दी । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया और मुआवजे की मांग किया । विकास सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिलेगा तो शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा ।

Advertisements

बिल्डिंग के मालिक अक्षय कुमार की गिरफ्तारी की मांग भाजपा नेता विकास सिंह करने लगे । बिष्टुपुर थाने में अक्षय कुमार आकर घटना को अप्रत्याशित बताते हुए परिवार के साथ खड़ा रहने की बात कही । भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की स्व धर्मवीर के तीन बच्चे और पत्नी चारों के नाम में चार लाख रुपए देना होगा साथ ही अंतिम संस्कार और क्रिया कर्म के लिए तीस हजार रुपए नगद भुगतान करना होगा । मकान मालिक दो लाख रु देना चाह रहे थे । परंतु विकास सिंह और उनके परिजनों ने उनकी एक नहीं सुनी। अंतता स्वर्गीय धर्मवीर की पत्नी पुष्पा देवी के नाम से चार लाख रु का चेक अक्षय कुमार ने दिया इसके साथ ही तीस हजार रुपए अंतिम क्रिया कर्म के लिए दिया । मौके में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा सारे कागजात इकट्ठा कर आपदा प्रबंधन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। भाजपा नेता विकास सिंह के साथ सैकड़ों युवा बिष्टुपुर थाना में जमा होकर मुआवजे की मांग कर रहे थे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed