भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी ने पूर्व विधायक वर्तमान मे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी के नेतृत्व में ओल्ड एज होम (Baradwari ) मे मनाया सेवा दिवस और अपनी शादी की सालगिरह बाटे फल,बिस्किट और सेनेताईजर

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज भाजपा के पूर्व विधायक वर्तमान मे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी जी के नेतृत्व में भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी ने भारत के कर्मठ ओजस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी आज 7 साल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रूप में सफलतापूर्वक पूरा किए। आज भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में इस कार्यकाल को मना रही है, उसी सेवा सप्ताह के अवसर पर ओल्ड एज होम( Baradwari) मे रहने वाले बुजुर्गो के बीच में जाकर उन्हे फल बिस्किट और सेनेताइजर का वितरण किया गया बता दू की आज संयोग से भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी की आज शादी की सालगिरह है उन्होने कहा की ईससे सुन्दर सालगिरह और हो नहि सकती ।कार्यक्रम में सहभागी के रूप में भाजपा जिला किसान मोर्चा के रविन्द्र मिश्रा,मुनिराम हेम्बरम, पुर्नेन्द्र पात्रा,सतीश सिंह,अशोक तिवारी इत्यादि सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी के पिता का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

You may have missed