भाजपा नेता पप्पू यादव का असमय निधन एक सामाजिक युग के अंत जैसा : डॉ०मनीष रंजन
बिक्रमगंज(रोहतास) :- भाजपा नेता एवं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रवि रंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव का पटना में इलाज के दौरान कोरोना से असमय निधन हो गया । भाजपा प्रदेश महामंत्री शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ मनीष रंजन ने कहा कि काराकाट विधानसभा में एक युवा साहसी भाजपा नेता पप्पू यादव का असमय चले जाना ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे आज एक राजनीतिक युग का अंत हो गया । पप्पू यादव एक सामाजिक कुशल व्यक्तित्व एवं व्यवहार कुशल के धनी व्यक्ति थे । आज इनके निधन के बाद काराकाट विधानसभा के हर गांव में एक शोक की लहर दौड़ पड़ी है । लोगों का ऐसा मानना है कि हमारा भाई,हमारा बेटा चला गया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज काराकाट विधानसभा में दिवंगत भाजपा नेता पप्पू यादव ने हजारों युवा कार्यकर्ताओं की एक फौज खड़ी कर दी थी । इनके नेतृत्व में काराकाट विधानसभा चल पड़ा था, मगर होनी के आगे किसकी चलती है । दिवंगत भाजपा नेता के चले जाने से काराकाट विधानसभा आज वीरान सा हो गया है । इनकी कमी पूरा करने में कार्यकर्ताओं को अब कितने बरस लग जाएंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती । साथ ही साथ डॉ रंजन ने यह भी कहा कि दिवंगत नेता का असमय चले जाना मेरे लिए एवं पार्टी के लिए व्यक्तिगत क्षति है । डॉ रंजन ने यह भी घोषणा की कि दिवंगत भाजपा नेता पप्पू यादव की याद में स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर के सभागार का नाम रखा जाएगा । ऐसा इसलिए कि ऐसे महान व्यक्तित्व को काराकाट विधानसभा सदा के लिए याद रखें और दिवंगत नेता पप्पू यादव अमर रहे । उन्होंने यह भी कहा कि आज हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दिवंगत नेता पप्पू यादव का स्मरण करते हुए उनके जैसा अपना व्यवहार और कुशलता बनाई जाए । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह, लाल बिहारी सिंह ,वीरेंद्र चौधरी, वार्ड पार्षद लल्लन चौरसिया, नंदा पांडे, अनिल पांडे, राजेंद्र चौबे, सत्येंद्र सिंह बजरंगी, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, रामाशंकर सिंह ,अजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय तिवारी, वीर बहादुर सिंह ,उमाशंकर सिंह, अनिल सिंह, दिनेश कुमार ,सुरेंद्र कुमार सिंह ,ज्ञान प्रकाश सिन्हा ,विजय कुमार सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, सुनील कुमार तिवारी , बलवंत सिंह,अजय कुमार मिश्रा, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।