भाजपा जिला मंत्री गुलबासो पाण्डेय ने बीपीएससी उत्तीर्ण जया पाण्डेय को किया सम्मानित

Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):- करगहर प्रखंड क्षेत्र के बकसड़ा पंचायत के शहर मेदनी गाँव में रविवार को भाजपा जिला मंत्री सह भावी मुखिया प्रत्याशी गुलबासो पाण्डेय ने जाकर बीपीएससी उत्तीर्ण जया पाण्डेय को अंग वस्त्र एवं पुष्प हार देते हुए मिठाई खिलाकर सम्मानित की। उन्होंने बताया कि जया पाण्डेय के बीपीएससी उत्तीर्ण होने पर मेरे पंचायत सहित पूरे प्रखंड को गौरवान्वित किया है। मै जया पाण्डेय को शुभकामनाएं एवं बधाई देती हूँ कि ये और तरक्की करे एवं माता पिता के सपनों को साकार करें। वहीं बीपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण शहर मेदनी गाँव के जया पाण्डेय ने अपना निजी जिंदगी के बारें में साझा करते हुए बताया कि पिताजी जो की अंग्रेजी के एक जाने माने शिक्षक थे। जब मै महज 10 वर्ष की थी तब पिता जी का निधन हो गया जिसके आगे की ज़िन्दगी काफी संघर्षपूर्ण रही। माँ इंदू पांडेय ने आगे पूरे परिवार को सम्भाला और मुझे और मेरे बड़े भाई दोनो को अच्छी शिक्षा दी। भाई देवदत्त पंडेय ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर कम उम्र मे ही नौकरी कर घर का सहयोग किया। किन्तु मेरे पढाई मे शुरु से अच्छे होने पर मेरे पिताजी का यह सपना था की मै सिविल सर्विस मे जाऊँ और समाज कल्याण मे अपना योगदान करुँ। आज बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना मेरे उस सपने को साकार करने की ओर एक कदम मात्र है । इस सफलता का श्रेय मै अपनी माँ श्रीमती इंदू पांडेय अपने भाई देवदत्त पांडेय मेरा मार्गदर्शंन करने वाले गुरुजनो एवं अपने मित्रो को देना चाहूंगी।

Advertisements

You may have missed