भाजपा ने मनाया 41 वां स्थापना दिवस,समारोह में बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- सूर्यपुरा प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत के ग्राम इमिरिता शक्ति केंद्र संख्या 15 एवं काराकाट विधानसभा एवं मंडल शक्ति केंद्र मोथा पर भाजपा का 41 वां स्थापना दिवस मनाया गया । बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती बनी रहे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहने की जरूरत है । उक्त बातें काराकाट भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं व वरीय नेताओ को संबोधित करते हुए कही । हिन्दू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीकांत पांडेय ने बताया कि पार्टी की नीव कार्यकर्त्ता होते है। उन्ही के बदौलत पार्टी चलती है ।सूर्यपुरा प्रखंड के भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि यह पार्टी सभी वर्गो को एक साथ लेकर चलती है । बूथ स्तर पर पार्टी के मजबूती को लेकर सबकी भागीदारी जरूरी है । जिला प्रवक्ता नवीन चंद साह ने कहा कि पार्टी ने सभी वर्गो का ख्याल रखते तरह – तरह की योजनाओं को संचालित किया है । योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुँचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक रहकर काम करना होगा । स्थापना दिवस पर सभी उपस्थित भाजपा नेताओं ने भारत माता की जय का नारे लगाते हुए पार्टी की मजबूती पर बल देने का संकल्प लिया । मौके पर विक्रमा यादव , संजय सिंह , सविता देवी , इंदु देवी ,लीलावती देवी ,मीना देवी , सुमन देवी ,केदार चौधरी , राधा किशन सिंह , अमन ,मुन्ना पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Advertisements

You may have missed