पुलिस सप्ताह दिवस पर बिक्रमगंज पुलिस ने निकाली बाईक रैली, एक दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों को दिया मैत्री का संदेश

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  बिक्रमगंज पुलिस ने गुरुवार को पुलिस सप्ताह दिवस के अंतर्गत अपने क्षेत्र में बाईक रैली निकाल कर तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया‌ । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस को लेकर जनसहभगिता मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में थाने के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों ने काफी उत्साह के साथ बाइक रैली को थाना परिसर से निकाल कर थाना क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से संवाद स्थापित करते हुए जागरूकता के तहत आम जनों की शिकायतों का भी निपटारा की बात कही । मौके पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह पुलिस सप्ताह कार्यक्रम 20 फरवरी से शुरू होकर आगामी 27 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस परिवार द्वारा किया जा रहा है । थानाध्यक्ष ने कहा कि हरेक गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों से जन सम्पर्क किया जा रहा है और लोगो के बीच पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध को मजबूत करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से संपर्क करते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है एवं छोटी-मोटी घरेलु व समाजिक विवादों को तुल न देकर उसे पुलिस के सहयोग से समाप्त कर देने से आपसी सौहार्दता कायम होगी ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed