बिक्रमगंज पुलिस – प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  आरा – सासाराम मुख्य मार्ग पर थाना गेट के समीप स्थानीय पुलिस-प्रशासन के द्वारा वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अजय कुमार व राजस्व पदाधिकारी पल्लवी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । बीडीओ व राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि मास्क चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए सड़कों पर लापरवाह घूमने वालें लोगों के साथ साथ बड़ी एवं छोटी वाहनों में भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अभी तक कुल लगभग 15 लोगों से 750 रुपए का चालान काटा गया । तो वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाना के एसआई जयराम शुक्ला व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा लगभग 10 लोगों से 500 रुपए का चालान काटा गया । खबर लिखे जाने तक मास्क चेकिंग अभियान अधिकारियों के द्वारा चलाया जा रहा था । मौके पर सीआई जयजीत प्रकाश , पुलिस पदाधिकारी सहित थाना , प्रखंड और अंचल के कर्मी व गार्ड लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed