बिक्रमगंज एवं नासरीगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज एवं नासरीगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धावां पुल , डुमरांव मुख्य पथ एवं थाना मोड़ के पास पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस जवानों द्वारा वाहन जांच किया गया । संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आपराधिक घटनाओं के ऊपर नकेल कसने के लिए जांच अभियान चलाया गया । जांचोपरांत वाहनों का डिक्की खोलकर देखा गया । वहीं दूसरी ओर नासरीगंज पुलिस ने भी थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आपराधिक घटनाओं को लेकर जांच किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि दो वाहनों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया । मौके पर दोनों थानों के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed