बाइक सवार मनचलों ने महिला से की चैन की छिनतई
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता ):- शहर में इन दिनों छिनतई की घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है. गोलमुरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि पी श्यामली राव नामक महिला को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया है. महिला अपने पति के साथ बाइक से अपने घर की ओर जा रही थी तभी गोलमुरी फायर स्टेशन के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि अभी तक ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं आई है और ना ही किसी तरह की शिकायत की गई है.
Advertisements