बाइक सवार ने मारी ट्राली में टक्कर दो जख्मी

Advertisements

कोचस (रोहतास):- परसथूआ ओपी अंतर्गत एनएच 30 पर एक अनियंत्रित बाइक चालक ने ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी कार्य हेतु परसथूआ जा रहे थे तभी सोहसा गांव के समीप आरा मोहनिया पथ पर धान से लदे खड़ी ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनो घायल व्यक्ति शेख बहुआरा महफूज के पुत्र 25 वर्षीय तथा उनके दोस्त तबरेज अंसारी बताए जा रहे हैं। वहीं चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को इलाज कर घर को भेज दिया गया है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

You may have missed