डंफर के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक मां-बाप का इकलौता सहारा था

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):  दिनारा थाना क्षेत्र के भागीरथा गांव के पास डंफर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत , दूसरा गंभीर रूप से जख्मी । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भागीरथा के पास डंफर और बाइक की भिड़ंत में गारा गांव निवासी मनोज चौबे का इकलौता पुत्र उम्र लगभग 15 वर्षीय गोपाल की मौत हो जाने और बाइक पर सवार एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी होने की सुचना प्राप्त है । मृतक युवक अपने गांव गारा से मोहनीयां बाइक से जा रहा था,कि भागीरथा गांव हाई स्कूल के समीप युवक डंपर की चपेट में आ गया । वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पर एंबुलेंस को बुलाकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस लाया गया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक युवक गोपाल फिलहाल में ही मैट्रिक की परीक्षा देकर अभी घर लौटा था ।इस घटना से स्तंभ परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हैं । परिजनों ने शव लेकर चौक पर रोड जाम कर दिया ।लेकिन प्रशासन ने काफी मशक्कत से सड़क जाम को छुड़वाया व हर तरह की मृतक परिवार को सहायता देने की बात कहीं है । वहीं घटना की सुचना मिलते ही स्थल पर दिनारा थाना पुलिस पहुंच डंफर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

Advertisements
See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed