Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- बिहार मे अपराध का ग्राफ इतना तेजी से बढ़ता जा रहा है कि अपराधी सरेआम रोड पर घूम रहे हैं और बड़ी-बड़ी घटनाओको अंजाम देकर अपराधी शाम ढलते ही छिनैति का भी काम करने लग रहे है। जहां एक मामला सामने आया है कोचस थाना अंतर्गत बुधवार रात 8:30 बजे लगभग अपराधियों ने दो मोटरसाइकिल और नगद 10 हजार रुपए सहित मोबाइल भी तमंचे के बल पर लूट लिया है यह घटना कोचस थाना अंतर्गत फुली नाहर के पास की है अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है ना ही प्रशासन से डर है और ना ही सुशासन बाबू की सरकार की फिकर भोरीक कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि तमंचे की नोक पर अपराधियों ने हमारे मोटरबाइक और नगद रुपए और मोबाइल छीन ली गई।भोरीक कुमार परसथुआ के नवलीया गांव के रहने वाले उन्होंने चार अज्ञात लोगो के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है।

Advertisements

You may have missed