भगवा एकता परिवार आपदा मित्र बन हजारों असहाय लोगों की कर रहें है मदद

Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास (राजू रंजन दुबे ):- लोगों का मानना है कि यदि लोगों के दिल में मदद करने की सोच हो तो इस धरती पर कोई भी गरीब असहाय लोग भूखे नही सो सकेंगे । कुछ इसी तरह समाज के लोगों को संदेश देने का कार्य कर रहा है बिक्रमगंज का भगवा एकता मंच आपदा मित्र परिवार । वही जहां देखा जाए तो इस कोरोना संक्रमण काल की विकट परिस्थिति में लोग एक दूसरे से दूरी बनाने पर पड़े है । इसके बावजूद इस आपदा परिस्थिति में भी भगवा परिवार गरीब असहाय भूखे लोगों को ढूंढ कर खाना खिलाने का लगातार काम कर रहें है । इसके लिए विगत एक सप्ताह से सभी सदस्य प्रतिदिन बिक्रमगंज अनुमंडलीय व निजी अस्पताल सहित अन्य भूखे गरीब और असहाय लोगों को सुबह व रात्रि में भोजन करा रहें है । जिसके लिए वह आपदा मिशन अन्नदान अभियान तहत हजारों भोजन फूड पैकेट्स को तैयार कर लोगों के बीच पहुंच रहे है। इस संबंध में आपदा भगवा मित्र परिवार के युवा सदस्य सोनू पांडे ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण काल में जब तक सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा रहेगी । तब तक भूखे गरीब असहाय लोगों को मुफ्त भोजन कराने का अभियान भगवा परिवार सदस्य द्वारा जारी रहेगा । इस अभियान में चौहान कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह , पिंकू सिंह, प्रेम कुमार ,सूरज कुमार,प्रिंस तिवारी शामिल है ।

Advertisements

You may have missed