बंगाल: महिलाओं से बदसलूकी के आरोपों को NIA ने किया खारिज, TMC ने कार्रवाई पर उठाए थे सवाल…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-NIA ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ता मनोब्रत जना और बलाई चरण मेइती को गिरफ्तार किया था. विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisements

पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड के दौरान अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद सियासत एक बार फिर गरमा गई है. भूपतिनगर इलाके में अपनी हालिया कार्रवाई में किसी भी दुर्भावना से इनकार करते हुए NIA ने रविवार को अपने खिलाफ लगाए गए गैरकानूनी कार्यों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

 

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गिरफ्तार नेता मनोब्रत जना की पत्नी ने NIA के अधिकारियों के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई है. मोनी जना ने FIR में आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने जांच के बहाने भूपतिनगर स्थित उनके आवास में जबरन घुसकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. NIA ने इन आरोपों को खारिज किया है.पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टीएमसी नेता की पत्नी ने भूपतिनगर पुलिस थाने में दायर कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि NIA के अधिकारियों ने शनिवार सुबह छापेमारी के दौरान उनके आवास पर तोड़फोड़ भी की. अधिकारी ने बताया कि मारपीट करने का आरोप लगाने संबंधी एक महिला की शिकायत मिलने के बाद हमने FIR दर्ज की है. पुलिस ने IPC की धारा 354, 354B सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed