नाइन टू नाइन कोविड सेंटर पर बीडीओ ने लिया वैक्सिंन का दूसरा डोज , लोगों को दिया संदेश

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  सूर्यपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा पाणी ने शनिवार को स्थानीय प्रखंड के नाइन टू नाइन कोविड सेंटर पर पहुंच कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लिया । दूसरा डोज लेने के दौरान उक्त प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा पाणी ने आम जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि आप सब निर्भीक होकर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सिंन जरूर ले । उन्होंने कहा कि आप सबों के नजदीकी रिश्तेदार या इष्ट मित्र जो अभी तक वैक्सीन से वंचित है , वैसे लोगों को जागरूक करते हुए वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैक्सिंन लेने के लिए प्रेरित करें और साथ ही साथ वैक्सीनेशन दिलवाने का काम करें । क्योंकि यह वैक्सीन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव कर सकें । यह वैक्सीन पूर्ण रूप से इस महामारी के लिए रामबाण साबित हो रही है । मौके पर पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इरफान खान , जितेंद्र कुमार तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed