Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):-बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के संझौली ग्राम पंचायत में सोमवार को बीडीओ मोहम्मद सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने लगभग एक दर्जन से अधिक आवास लाभार्थियों का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्य प्रगति को लेकर स्थलीय जांच किया । जांच के दौरान लाभार्थियों को अविलंब आवास बनाने का निर्देश दिया । बीडीओ ने आवास लाभार्थियों से मिलकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । जांच के दौरान बीडीओ ने लाभुको से कहा कि आवंटित राशि की निकासी कर लेने के बावजूद भी आवास को अधूरा रखना, कार्य शुरू करना लाभुक के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है । ऐसे लाभुकों से चेतावनी के बाद सीधे रिकवरी की जाएगी । साथ ही कहा कि भवन निर्माण पूरा नहीं करने के आरोप में विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी । लाभार्थी को यह भी बताया गया कि अगर वे भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करेंगे तो दूसरी किस्त नहीं मिल पाएगी । साथ ही जांच के दौरान बीडीओ ने लाभर्थियों को जागरुक भी किया । मौके पर आवास सहायक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed