उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में बीडीओ ने चुनाव संबधी किया बैठक
बहरागोड़ा।25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने को लेकर मंगलवार को बहरागोड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने विभिन्न मतदान केंद्र व क्लस्टरों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांझीया में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंह की अध्यक्षता में क्लस्टर स्तरीय एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सेक्टर की बूथ संख्या 200,201,202,203,204 तथा 205 में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विधि व्यवस्था कार्य एवं दायित्वों पर समीक्षा की गई। तथा कार्य दायित्व से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सांड्रा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा, क्लस्टर प्रभारी सह ग्राम रोजगार सेवक वीरेंद्र किशोर शीट , नोडल पदाधिकारी सह कनिय अभियंता अभिजीत बेरा , सेक्टर पदाधिकारी सह पंचायत सचिव विकास कुमार रविदास, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण, माता समिति के सदस्य, विद्यालय के अध्यक्ष, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर, सेविका, सहिया, पीडीएस डीलर, किसान मित्र, वॉलिंटियर तथा विद्यालय की शिक्षा का उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने क्लस्टरों में मतदान दल की जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया। बीडीओ ने बताया कि सभी क्लस्टर सेंटरों पर प्रयाप्त सुविधायें उपलब्ध है। इनके अलावा कोई मतदान केंद्र का भी निरीक्षण पर संबंधित पंचायत सचिवों को वोटरों के लिए सभी सुविधाएं ठीक करने का निर्देश दिया, केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ सफाई का संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया।