Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):-संझौली प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के 33 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कार्य नहीं करने वाले लाभुकों को विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि , लाभुकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है , यदि लाभुक एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण नहीं कराते हैं तो , उनके विरुद्ध सरकारी राशि का दुरुपयोग तथा राशि गवन का मामला दर्ज कर राशि वसूल की जाएगी। ज्ञात हो कि वर्ष 2016-17 से 2019 -20 तक , कुल 414 लोगों को आवास की राशि दी गयी हैं , जबकि मात्र 378 लोगो ही आवास पूर्ण किया है। जिसके तहत तीन लाभुक द्वारा कार्य कराया जा रहा है। अमेठी- 10 , मझौली-05 , उदयपुर- 9 , संझौली-9 सहित कूल -33 लाभुक के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया है।

Advertisements

You may have missed