बहरागोड़ा: वोट देने जा रहे गोबराबनी के ग्राम प्रधान की हाथी के हमले से मौत
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत अंतर्गत गोबराबनी गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्रनाथ हांसदा 65 शनिवार की सुबह एक हाथी के हमला से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह वे मतदान करने के लिए जंगल के रास्ते धोलाबेड़ा स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे। इसी दौरान एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक कर मार डाला। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। ग्रामीणों के मुताबिक कि इलाके में पिछले तीन दिनों से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर जा रहे हैं। विदित हो कि विदित 21 मई की रात चाकुलिया के खेजुरिया गांव के किसान अकुल गिरी को हाथियों ने सड़क पर कुचलकर मार डाला था। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 25 जंगली हाथी इस इलाके में घूम रहे हैं।