बागबेडा मतलबी पंप हाउस को 1 सप्ताह में चालू नहीं किया गया तो बागबेडा मैं बने जुगसलाई के (इंटकवेल )पंपहाउस को ग्रामीण करेगे बंद

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ): बागबेडा मतलबी पंप हाउस को 1 सप्ताह में चालू नहीं किया गया तो बागबेडा मैं बने जुगसलाई के (इंटकवेल )पंपहाउस को ग्रामीण करेगे बंद । : सुबोध झा, मुन्ना सिंह ,राजेश साहू । आज दिनांक 7 मार्च को बागबेडा मतलाडी पंप हाउस के बिजली का कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा काटे जाने के विरोध में बागबेडा प्रधान टोला पंचायत भवन मे बाजार टोला, प्रधान टोला, ऐदल झोपड़ी, सीपी टोला के ग्राम वासी भारी संख्या में मुन्ना सिंह और राजेश साहू के अगुवाई में इकट्ठा हुए । जिन बस्तियों के घरों में 2 फरवरी से बिजली काटे जाने से पानी बंद है । ग्राम सभा में ग्रामीणों ने कहा बागबेडा छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के महान आंदोलन कारी जल पुरुष के नाम से विख्यात सुबोध झा को क्षेत्र की जनता ने पानी की समस्या का समाधान के लिए ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर बुलवाया गया। बागबेड़ा क्षेत्र की जनता उग्र थी और वह सभी जुगसलाई को जा रहे पानी कै पम्प हाउस को बंद करना चाहते थे ।सुबोध झा ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया हम सभी लोग माननीय उपायुक्त महोदय से मिल कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। श्री झा ने कहा जुगसलाई का पानी बंद करेंगे तो वहां की जनता को भी तकलीफ होगी। जिला प्रशासन और सरकार और विभाग समस्या का समाधान करेंगे। समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों का जो निर्णय होगा ,उसे किया जाएगा । सुबोध झा की बात सभी लोगों ने माना और पंप हाउस को लोगों ने बंद नहीं किया ।सुबोध झा ने कहा मंगलवार को 11 बजे डीसी साहब से मिलकर समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया जाएगा। 1 सप्ताह के अंदर अगर मतलाडी पंप हाउस को चालू नहीं क्या जाता है। तो जुगसलाई जलापूर्ति योजना का पम्प हाऊस पत्थर घाट इंटरवेल को बागबेडा की जनता बंद कर देगी । जिसकी सारी जवाब देही जिला प्रशासन और विभाग की होगी ।जिला प्रशासन से आग्रह है यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान कर मतलाडी पंप हाउस में बिजली का कनेक्शन जुड़वा कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। यहां के स्थानीय जनता मत लाडी जलापूर्ति योजना को विभाग के आदेश पर अपनी देखरेख में चलाते हैं विभाग के द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं करने से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है जिससे पानी सप्लाई पूरे मतलबी के क्षेत्रों में नहीं हो पा रही है गर्मी को देखते हुए क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन अभिलंब करें धन्यवाद बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना अपना विचार प्रमुख रूप से रखे श्री मुन्ना सिंह श्रीमती ऋतु सिंह राजेश प्रसाद लखमिनिय हेंब्रम अमित कुमार रुकमणी हसदा प्रशांत प्रसाद भोली शर्मा संजय शर्मा राज कुमार मंडल नीरज सिंह तिलक साहू चंद्रमौली सिंह चंद्रमा शर्मा प्रधान मुर्मू जखीरा सोरेन प्रभादेवी प्रमिला शर्मा एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने विचार रखे और सैकड़ों ग्रामीण बैठक और ग्राम सभा में उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements

You may have missed