जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के बी.बी.ए. के नये सत्र के विधार्थियों का परिचय कार्यक्रम किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के वोकेशनल विभाग के बी.बी.ए. के नये सत्र 2022-26 के विधार्थियों का परिचय कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के आडियो विजुअल हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ सत्यप्रिय महालिक, परिक्षा नियंत्रक डॉ अनिल चंद्र पाठक एवं जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जावेद इकबाल सर ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। परिचय संबोधन वोकेशनल विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री अमर नाथ सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि बी.बी.ए. इस सत्र से 4 साल का होने जा रहा है, विधार्थी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहें।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में विधार्थियों को बताया की महाविद्यालय के नियमों से कोई भी विधार्थी समझौता नहीं करेंगे। विधार्थी जौब करने के बजाय जौब देने वाले बने। ठीक उसके बाद परिक्षा नियंत्रक डॉ अनिल चंद्र पाठक ने बताया कि साल भर अच्छे से पढ़ कर ही सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते। वोकेशनल शिक्षा में अनुशासन एवं‌‌ निरंतरता की आवश्यकता है। डॉ जावेद इकबाल ने विधार्थियों को बताया की बच्चों का दृढ़ संकल्प उन्हें किसी भी परिस्थिति से बाहर निकाल कर अपने लक्ष्य तक पहुंचा देता है। अंत में छात्र प्रतिनिधियों ने अपना वक्तव्य रखा, विधार्थी परिषद से बापन घोष एवं आजसू छात्र संघ से हेमंत पाठक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में वोकेशनल विभाग से कशिश कुमार, सोमनाथ परेया, विवेक सिंह उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed