बिहार पीडब्ल्यूडी संघ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम रोहतास जिला के कोचस प्रखंड में संपन्न

Advertisements

कोचस (रोहतास ):- रोहतास जिला अंतर्गत कोचस प्रखंड मुख्यालय में, दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के तत्वाधान में किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त सचिव के •के •चौबे एवं कोचस प्रखंड विकास पदाधिकारी,  प्रमोद कुमार जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।मंच संचालन रोहतास जिला मीडिया प्रभारी श्री अकबर अंसारी के कुशल नेतृत्व में लगातार 11:00 से 2:30 तक चलता रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार जी ने अपने संबोधन में दिव्यांगों को उत्साहित करते हुए कहा कि सरकार प्रदत सारी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जन तक, सरल तरीके से पहुंचाने का प्रयत्न किया जाएगा। बिहार पीडब्ल्यूडी संघ की स्थानीय इकाई प्रखंड, अनुमंडल, डीपीजी ग्रुप सक्रियता से आगे बढ़े, मैं पूर्ण सहयोग के लिए तैयार हूं।

Advertisements

बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के संयुक्त सचिव के •के •चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब आगामी 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित दिव्यांग अधिकार सम्मेलन, पटना गांधी मैदान में, ज्यादा से ज्यादा संख्या में, भाग लेवें ।हस्ताक्षर अभियान के तहत 1000000 हस्ताक्षर सरकार को सौंपना है ।इसमें भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।प्रत्येक दिव्यांग के यहां से एक गिलास चावल और एक गिलास दाल सहयोग में लिया जाए,। दिव्यांग अधिनियम 2016 के सारे सेक्शन धरातलीय रूप ले सके।हमें अपने हक व अधिकार को समझना होगा और इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। साइसके लिए एक ग्यारह सदस्य वाली आयोजन समिति का गठन किया गया। राज्य पीडब्ल्यूडी संघ के सदस्य रामेश्वर चौबे ने भी दिव्यांग बंधुओं को मोटिवेट करते हुए कहां कि आप सब का लगातार निर्विकार भाव से क्रियाशील रहना यह दर्शाता है। कार्य कार्यक्रम में पूरे रोहतास जिला से दो सौ की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समारोप ,के •के• चौबे के आंचलिक भाषा के साथ समवेत स्वर में सभी दिव्यांग जनों का स्वर गूंजा– सब केहु तैयार बा…. और इसी आह्ववान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

You may have missed