स्कूलों में नामांकन के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान,नाटक और गीतों के माध्यम से किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

तिलौथू /रोहतास (संवाददाता ):-विशेष नामांकन अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पतलुका के द्वारा पतलूका, आजाद बीघा और मित्रसेन पुर गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत 8 मार्च से 20 मार्च तक चल रहे नामांकन अभियान के तहत अनामांकित बच्चों के नामांकन कराने हेतु जागरूक किया गया। इस क्रम में विद्यालय के शिक्षक बिनोद चौधरी के द्वारा “स्कूलवा में नाम लिखवा लिहल जाओ” गाने पर अभिनय करके इस कार्यक्रम को गति प्रदान की। जिससे कि अभिभावक बहुत प्रेरित हुए। साथ हीं साथ विद्यालय की बच्चियों के द्वारा भी एक नुक्कड़ नाटक द्वारा शिक्षा के महत्व को बताया गया । नुक्कड़ नाटक में वर्ग 8 की साक्षी कुमारी , शीतल कुमारी, विजेता कुमारी, विभा कुमारी, दुर्गा कुमारी और गीतांजलि कुमारी ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सबसे नीचे तबके के जो लोग हैं। उनके घर में दिया जलाने के लिए हम लोग आए हैं। उन्होंने बताया कि जो शिक्षा से दूर रहा है ।वह कल भी पीछे था और आगे भी पीछे ही रहेंगा । विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह है, जो हमें पृथ्वी पर अन्य जीवित प्राणियों से अलग करती है। यह मनुष्य को पृथ्वी का सबसे चतुर प्राणी बनाती है। यह मनुष्यों को सशक्त बनाती है और उन्हें जीवन की चुनौतियों का कुशलता से सामना करने के लिए तैयार करती है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार , नारायण पांडे, मनोज राम , अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार , अजीत कुमार, विनोद चौधरी, उषा कुमारी एवं कविता कुमारी मौजूद रही।

Advertisements
Advertisements

You may have missed