जेईई एडवांस में सफलता पाने पर नगर परिषद में किया गया सम्मानित

Advertisements

नोखा( रोहतास )अमित कुमार:- नगर परिषद नोखा के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन करके जेईई एडवांस में क्वालीफाई किए छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ में उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। एक समारोह पूर्वक नोखा नगर परिषद के नाम रोशन करने पर मुख्य पार्षद पम्मी वर्मा, उप मुख्य पार्षद राजेंद्र प्रसाद सिंह और कार्य पालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समारोह का आयोजन करके तीनों छात्रों और माता-पिता को सम्मानित किया गया। मौके पर जेई एडवांस में क्वालीफाई करने वाले हर्ष कुमार, चंद्रपकाश ,शुभम कुमार तीनों को सम्मानित करते हुए कहा गया कि और मेहनत करके अच्छे रैंक लाएं और माता पिता के साथ ही नगर परिषद का नाम भी रोशन करें। उपस्थित लोगों ने बधाई दी और कहा कि आगे बढ़ने के लिए मेहनत करते रहिए। तीनों छात्रों ने बताया कि यह पहली बार में ही सफलता मिली है। सम्मानित करने वालों में चौधरी माखन सिह अवधेश चौधरी ,टुनटुन कुमार ,मुन्ना अंसारी , कलेक्टर प्रसाद, अली हसन , गुलाम गौस हाशमी , पंकज कुमार, राजकुमार ,राजू कुमार, जेई अंकुर गगन सहित भंग नगर परिषद बोर्ड के कई सदस्य उपस्थित रहे ।

Advertisements

You may have missed