दावथ प्रखंड में बेस्ट एडुकेशन अवार्ड से सम्मानित किए गए:-गुलाब कुमार

0
Advertisements
Advertisements

 ( दावथ) रोहतास:- रोहतास जिला के दावथ प्रखंड के मालियाबाग़ के रेसिडेंशियल ए०एन०सिन्हा इंग्लिश स्कूल के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में 2009 से उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देनें के लिए एवं शिक्षा जगत में एक अलग पहचान बनाने के लिए पिंक सिटी जयपुर के मैरियट होटल में झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उराओं जी के हाथो मोमेंटो देकर पुरस्कृत किए।गुलाब जी को दावथ में शिक्षा को नई दिशा देने के लिये साधुवाद दिए।इस पल के साक्षी बने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के रास्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एस०पी०वर्मा जी एवं जिलाध्यक्ष रोहित वर्मा जी, शुभाष कुशवाहा अखिलेश सिंह , कुमार विकाश विश्वास जी अभिषेक जी आनंद जी समरेंद्र जी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  रामनवमी जुलूस में अनाउंसमेंट बना हंसी का कारण – “एक बच्चा खो गया है, उसके पिता का नाम नीतीश कुमार है...

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us