Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ थाना क्षेत्र के बभनौल अड्डा के समीप एनएच 120 सड़क पर शुक्रवार की मध्यरात्रि अवैध गिट्टी लादे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी ,घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई।थाना अध्यक्ष अतवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि बिक्रमगंज थाना योगी वीर तेंदूनी निवासी 30 वर्षीय सत्यनारायण सिंह ऑटो मालिक सह चालक बिक्रमगंज से मलियाबाग सवारी ड्राप कर अपने घर लौट रहा था ।कि बभनौल अड्डे के समीप बिक्रमगंज से डुमरांव की ओर जा रहे गिट्टी लदे ट्रक गाड़ी नंबर-BR-25-G-0251, अनियंत्रित हो ऑटो में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें दबकर ऑटो चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । रात्री में गश्ती करके लौट रही पुलिस पार्टी ने जब देखा तो दोनों वाहनों को जप्त कर लिया। मृतक चालाक कि शव का पंचनामा तैयार कर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। वही मामले के संबंध में मृतक ऑटो चालक के छोटे भाई मंटू कुमार ने ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Advertisements

You may have missed