मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करेंगे एस्पायर कार्यकर्त्ता

0
Advertisements

जगन्नाथपुर।जगन्नाथपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समाजिक संस्था एस्पायर के फिल्ड व कार्यालय कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई। जिसमें अंचल अधिकारी मनोज कुमार मिश्र भी शामिल हुए। बैठक में बीडीओ व सीओ ने एस्पायर द्वारा जगन्नाथपुर प्रखंड में बाल अधिकार, शिक्षा अधिकार के लिए सामुदायिक और शैक्षाणिक स्तर से चलाये जा रहे कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों की सक्षिप्त रुप से जानकारी ली। बैठक में बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने एस्पायर टीम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में 13 मई को शतप्रतिशत मतदान हो। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत वेग गठन टीम के साथ बूथ स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार प्रसार का अभियान चलाना है। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र व इसके आसपास गांव टोला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल का आयोजन करना है और मतदाताओं को उनके नैतिक जिम्मेदारी व मौलिक अधिकार का बोध कराते हुए उन्हे निष्पक्ष, निडर होकर, किसी किसी प्रलोभन, भय व दबाबमुक्त वातावरण में मतदान केंद्र जाकर मतदान करने के लिए सशक्त प्रेरित करना है। बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने कहा जगन्नाथपुर में 88 मतदान केंद्र है। इन केंद्रो में मतदान करने के लिए आने वाले बुर्जूग व दिव्यांगों के लिए वाहन की व्यवस्था रहेगी। दिव्यांग व बुर्जूग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने में एस्पायर टीम सक्रियता के साथ सहयोग 13 मई को करेंगे। जिस क्षेत्र में मतदान का प्रदर्शन बेस्ट होगा वहां के कर्मी, एस्पायर कार्यकर्त्ता व अन्य को 15 अगस्त के दिन सम्मान भी दिया जायेगा। बैठक में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए बैनर पोस्टर का वितरण एस्पायर कार्यकर्त्ताओं के बीच किया गया। बैठक में जगन्नाथपुर प्रखंड को बाल श्रममुक्त प्रखंड लोकसभा चुनाव सम्पन्न के बाद बनाने का भी मंथन किया गया। जिसमें बीडीओ अमित कुमार मिश्रा व सीओ मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि बाल मजदुर और बाल विवाह की रोकथाम को देश में कनून बने हुए है। इसलिए कोई भी नबालिक बाल विवाह या बाल मजदुर के चपेट में आये इसके लिए गांव व शहरी क्षेत्र के हाट बाजार दुकान में जागरुकता कार्यक्रम चलाये जाये और वैसे स्थानों का सर्वेक्षण कराये जहा बाह मजदुर पाये जाते है। बीडीओ ने एस्पायर कार्यकर्त्ताओं से 6-16 वर्ष के आउट आफ स्कूल बच्चों का सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। इस दौरान एस्पायर कार्यकर्त्ताओं ने प्रखंड में बच्चों के आउट आफ स्कूल होने के कारणों से अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, टीसी व अन्य कई कारणों से कई बच्चे स्कूली शिक्षा पूर्ण रुप से पाने में वंचित हो जाते है। ड्राप आउट के कारण क्षेत्र में बाल मजदुर व बाल विवाह के मामले देखने को मिलते है। कई बच्चे आंठवीं फेल है, कई बच्चों का आधार और बैंक पासबुक के कारण कक्षा 6 में नमांकन नही हो पा रहा है जिसकी सूची जल्द ही कार्यालय को सौंपी जायेगी। ताकी इन सभी बच्चों को नियमित स्कूली शिक्षा से जोड़ा जा सके। बैठक में 19 अप्रैल को जगन्नाथपुर के ढीपासाई में शिक्षा अधिकार सह मतदाता जागरुकता रैली व संध्या चौपाल किया जाने की जानकारी दी गई।
बैठक का संचालन सीएफ बिशाल गोप ने किया।
बैठक में सीओ मनोज कुमार मिश्र, एलईपी समन्वयक सबिता बारीक, आंगनवाड़ी केंद्र समन्वयक निकहत परवीन, सीएफ कृष्णा बोबोंगा, जग्रनाथ महातो, पूनम पुरती, बिशाल गोप, एलएफ मनोहर प्रधान, पिंकु तामसोय, मधुसूदन सिंकू सहित अन्य जीपीसीएम, एलईपी टीचर व सीईआरसी फैसिलिटेटर उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed