वर्कर्स महाविद्यालय में युवा स्वर्ण उत्सव के अंतर्गत कला और शिल्प कार्निवल का आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में 7 से 11 जनवरी तक आयोजित युवा स्वर्ण उत्सव के अंतर्गत आज कला और शिल्प कार्निवल का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार की कला का प्रदर्शन किया | इस कार्यक्रम में चित्रकारी, लिप्पन कला, पॉट पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ | इस कार्निवल का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल चंद्र पाठक ने किया | कार्निवल में 20 से अधिक चित्र और पोस्टर बनाए गए, 15 से अधिक गमला पर अनेकों प्रकार की कलाकृतियां बनाई गई तथा लिप्पन आर्ट से संबंधित 10 से अधिक कलाकृतियां बनाई गई | यह कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की कलात्मक प्रकृति का प्रकटीकरण था, क्योंकि हम स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों को शामिल करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करते हैं। कार्यक्रम का संचालन NSS प्रोग्राम अधिकारी डॉ.सुरभि सिन्हा तथा डॉ. आलोक कुमार चौबे ने किया | प्रतियोगिता के निर्णायक करता प्रोफेसर शाहिना नाज, प्रियंका कुमारी, सुदेशना बनर्जी और श्वेता कुमारी रहे | कार्यक्रम में प्रोफेसर अर्चना कुमारी गुप्ता, मितु आहूजा, मोनी दीपा दास, संजू, नूतन रानी आदि शिक्षकों ने अहम भूमिका अदा की |

Advertisements
See also  चौकीदार की परीक्षा को लेकर छात्रों ने डीसी को सवालों से घेरा

Thanks for your Feedback!

You may have missed