पंजाब नेशनल बैंक धवनी के ऋणधारकों पर गिरफ्तारी वारंट,रघुनाथपुर बाल एवं लोरीबांध गांव पर ऋण धारक के दरवाजे पर पहुंची प्रशासन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक धवनी से लिये 116 ऋण धारकों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है । ऋण की राशि नहीं जमा करने पर पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है । पंजाब नेशनल बैंक धवनी के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दो वर्षों से ऋण की राशि जमा करने के लिए घर-घर जाकर समझाया बुझाया गया लेकिन ऋण धारको पर कोई असर नहीं पड़ा । मजबुरन विभागीय कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । ऋण वसूली के लिए शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, एएसआइ रविशंकर पांडेय सहित पुलिस बल रघुनाथपुर बाल निवासी अशोक सिंह, खेलड़िया निवासी विनोद सिंह, ललन सिंह,अमरथा निवासी वंशीधर प्रसाद , रविराज , तारकेश्वर प्रसाद, मोथा निवासी उमा सेठ,अशोक साह, विरैनी निवासी सुधेध्वर सिंह, लोरीबांध निवासी भुवर कहार, शंकर दयाल सिंह के दरवाजे पर प्रशासन पहुंची ऋण धारक नहीं मिले लेकिन परिजनों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि 8 मार्च सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक धवनी में जाकर ऋण की राशि जमा कर दें । अन्यथा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा । बताया गया कि एक माह पूर्व 116 ऋण धारकों पर 107 का नोटिस निर्गत किया गया था लेकिन अनसुना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है । शाखा प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि ऋण धारक अगर सुलह समझौता करना चाहते है तो सोमवार तक का समय निर्धारित है सभी ऋणधारक धवनी बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से विचार कर ऋण का समाधन किया जा सकता है वरना पुलिस कभी भी कार्रवाई कर सकती है ।

Advertisements

You may have missed