सशस्त्र अपराधियों ने बैंक से 12 लाख रुपये लूटा , मारपीट के दौरान प्रबंधक एवं कर्मी हुए जख्मी ‌

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):-बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हाल्ट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में सोमवार को देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूट लिया । घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे । प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक बंद करने के समय चार की संख्या में सशस्त्र अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए । अपराधियों का विरोध कर रहे प्रबंधक राजकुमार पंडित एवं एक महिला कर्मी के साथ अपराधियों ने मारपीट किया । जिससे उन्हें आंशिक चोटे आई है । बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 12 लाख रुपए की लूट हुई है । अपराधी बाइक पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में बैंक में प्रवेश कर गए और लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे । घटना की सूचना पर एसडीपीओ शशि भूषण सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घटना से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं का अवलोकन प्रारंभ किया । वही ग्रामीणों के अनुसार लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । घटना के बाद प्रबंधक द्वारा किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं देखी गई । आधार बैंक में लगाए गए अलार्म आदि का उपयोग नहीं किया गया । मामला जो भी हो स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार कर रही है । डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी पर बैंक पहुंचकर अहम बिंदुओं पर जांच किया गया है । घटना की वास्तविकता तक पहुंचने के लिए अधिकारी एवं पुलिसकर्मी हर हथकंडे अपना रही हैं ।

Advertisements

You may have missed