हथियार बंद अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर ले जा रहे किसान से एक लाख रुपये की लूट

Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास ( राजू रंजन दुबे ) :- नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर के एक किसान से हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक लाख रूपए लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना हरिहरगंज और जमालपुर के बीच उस समय हुई जब वह नगर स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जमालपुर जा रहा था । भुक्तभोगी का नाम बंशी चौधरी बताया गया । इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि किसी व्यवसायिक कार्य के लिए उसने नगर स्थित सेंट्रल बैंक से पैसे निकाले थे । पैसे निकालकर रास्ते मे जाने के क्रम में हरिहरगंज व जमालपुर के बीच में बाइक सवार हथियार बन्द अपराधियों ने पैसे लूटकर फरार हो गए । इस मामलें में भुक्तभोगी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है । इस मामलें में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ भी की । लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका । वहीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि गहन छानबीन जारी है और बहुत जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

You may have missed