फुश की झोपड़ी मे असामाजिक तत्वों ने लगाई आग जलकर बृध औरत की हुई मौत.
कोचस (रोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के लहेरी गांव मे बुधवार की मध्य रात्रि के समय असामाजिक तत्वों के द्वारा सोई हुई एक वृद्ध महिला के झोपड़ी मे आग लगा दिगई जिसमें महिला की जलकर मौत हो गई है। हुई मौत के बाद लहेरी गांव मे गहमागहमी का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलने पर कोचस थाना ने घटनास्थल पर पहुंच कर इस संबंध मे बात कीया तो गांव वालो ने जानबूझकर जलाने की बात कही। वही गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश जमीनी विवाद के चलते हुई है, यह घटना तब घटी जब ठंड के मौसम मे गांव के सभी लोग सोये हुए थे और वृद्ध महिला अपने फूस की झोपड़ी मे रात्रि में सोई थी तभी अज्ञात लोगो ने असामाजिक तत्वों के द्वारा उनकी झोपड़ी मे आग लगा दी और महिला की जलकर मौत हो गई। जब परिवार वालों ने झोपड़ी को जलते देख शोरगुल मचाया तब पास पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा हो लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया ।
वहीं थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगो ने असामाजिक तत्वों द्वारा सो रही वृद्ध महिला की फूस की झोपड़ी मे आग लगा दी जिसमें महिला की जलकर मौत हो गई। मृत महिला की पहचान मनमातो कुंवर उम्र 62 वर्ष पति मैना पासवान के रूप में हुई है। वही थाना प्रभारी इस मामले में गांव के लोगों से पूछताछ कर मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। प्रभारी ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा किसी के विरुद्ध थाने मे आवेदन नही दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अपने तरीके से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।