“हुलास” साहित्यिक संस्था का वार्षिक समरोह व कवि सम्मेलन तुलसी भवन में आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर: साहित्य की खुशबू फैलाने वाली शहर की चिरपरिचित साहित्यिक संस्था हुलास द्वारा कल तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में स्थापना दिवस के रूप में हुलास-दिवस समारोह का वार्षिक आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कलमकार मामचंद अग्रवाल वसंत जी, विशिष्ट अतिथि श्री प्रसेनजीत तिवारी जी, शेष नाथ शरद जी, हुलास के संस्थापक अध्यक्ष श्री हरकिशन सिंह चावला, वर्तमान अध्यक्ष श्री श्यामल सुमन मंच पर उपस्थित थे। हास्य व्यंग्य और साहित्य में लम्बे समय तक सार्थक योगदान हेतु शहर के वरिष्ठ कलमकार आदरणीय विक्रमा सिंह देहदूब्बर जी’ को हुलास-गौरव सम्मान – 2023 प्रदान किया गया और होली मिलन सह कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ।

Advertisements

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, माँ शारदे की वंदना डाक्टर लता प्रियदर्शिनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। हुलास के कार्यों की तमाम गतिविधियों की जानकारी श्री हरिकिशन चावला जी द्वारा दी गई। स्वागत भाषण दीपक वर्मा दीप जु ने दिया। सम्मानित कवि देहदूब्बर जी के जीवन के बारे में अध्यक्ष श्यामल सुमन ने दिया। तमाम अतिथियों द्वारा देहदुब्बर को सम्मान प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रसेनजीत तिवारी व विशिष्ट कवि “शारद जी” और मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में हुलास के इस प्रयास की सराहना की।

दूसरे सत्र में होली मिलन सह कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसमें डाक्टर संध्या सूफी, पूनम स्नेहिल, डाक्टर वीणा भारती, ममता कर्ण, सुष्मिता मिश्रा, संतोष चौबे, बलविंदर सिंह, प्रतिभा प्रसाद, सविता सिंह मीरा, निवेदिता श्रीवास्तव, कैलाश नाथ गाजीपुरी आदि शहर के जाने माने कवि / कवित्रीयों ने कविता पाठ की और सुधीजन श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर हुलास परिवार के सभी साहित्यकार व कवि उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed