नोनहर पंचायत के वार्ड संख्या 01 आमापोखर में वार्ड सभा में किया गया विकास मुद्दा पर चर्चा,लोगों ने लिया गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प

0
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज (संवाददाता ):- बिक्रमगंज स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के वार्ड संख्या 01 आमापोखर गांव में वार्ड सभा का आयोजन वार्ड पार्षद परशुराम राम की अध्यक्षता में की गई । वार्ड सभा में लोगों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया । सभा में हर घर में नल के जल, आहर में छठ घाट निर्माण, नाली-गली की मरम्मती व नाली निर्माण सहित कई विकास मुद्दे पर चर्चा की गई । मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आमापोखर गांव के प्राथमिक विद्यालय के भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विद्यालय को कन्या प्राथमिक विद्यालय नोनहर में समायोजित कर दिया गया है । यदि ग्रामीण भूमि की व्यवस्था करते है तो भवन का निर्माण करा पुनः विद्यालय को आमापोखर में संचालित किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि शवदाह गृह के निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत हुआ है । यदि जमीन उपलब्ध होती है तो उसका भी निर्माण कराया जाएगा । साथ हीं बताया कि आमापोखर से जल्हा को जोड़ने के लिए पथ के निर्माण की स्वीकृति मनरेगा से मिला है । शीघ्र ही पथ निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा । आगे बताया कि जहां जल की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है वहां सोख्ता का निर्माण कराया जाएगा । उन्होंने गांव को स्वच्छ रखने के लिए कुड़ेदान का उपयोग करने तथा कुड़ा कलेक्शन में सफाई कर्मियों का सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की । वार्ड सभा में पंचायत सचिव अफताब अंसारी, रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवी पटेल, संजय तिवारी, शुभम कुमार, शंभू सिंह, मनु कुमार, रामवृक्ष राम, शिवजी पासवान, अटल तिवारी, राधा तिवारी, कामेश्वर राम, कमलेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed