Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत बायें डिहरी गांव वार्ड संख्या 06 में रिक्त पद सेविका के बहाली को लेकर प्राथमिक मध्य विद्यालय (बायें डिहरी) के प्रांगण में एक आमसभा का आयोजन किया गया । जिसमें आमसभा में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका, वार्ड सदस्य व पंच सहित दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुष गणमान्य लोग शामिल रहे । महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड सदस्य कुंती देवी व पंच शहीदन बेबी की अध्यक्षता में नव सेविका का बहाली विभागीय नियमावली के बारे में तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तार पूर्वक आमसभा में चर्चा करते हुए मेघा सूची के अनुसार आवेदिका दुर्गावती कुमारी पति बाबुधन राम को बायें डिहरी गांव वार्ड संख्या 6 केंद्र संख्या 43 का नये सेविका पद पर सर्वसम्मति से चयन किया गया । इसके बाद पंच व पर्यवेक्षिका के द्वारा आमसभा में उपस्थित लोगों के बीच आवेदिका को चयन पत्र निर्गत किया गया । आमसभा में शामिल रेखा कुमारी, नंदनी कुमारी, लालती कुमारी, खुश्बू कुमारी, हरेंद्र कुमार, नागेंद्र राम, विश्वनाथ राम, अखिलेश राम, सत्य प्रकाश कुमार, वीरेंद्र राम सहित अन्य कई महिला व पुरुष आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed