मवेशी चराने के दौरान गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत

Advertisements

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-करगहर थाना क्षेत्र के पटवाडीह गांव के बधार में गुरूवार की सुबह मवेशी चराने गए हुए एक वृद्ध की मृत्यु गढ़े में डूबने से हो गई। मृत वृद्ध की पहचान परानडिहरा गांव निवासी साठ वर्षीय हरिनारायण पासवान पिता स्व महादेव पासवान के रुप में किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक मवेशी चराने गए हुए थे। मवेशी चराते चराते पटवाडीह के बधार में चले गये जहां जेसीवी से खुदाई की गई गढ्ढे में पैर फिसलने से गिर गये। जहाँ गहरे पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। आनन-फानन में आसपास के लोग जूटे और उक्त वृद्ध को गढ़े से बाहर निकाला गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुंकी थी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस परानडिहरा गांव में पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

Advertisements

You may have missed