इंद्राथ खुर्द में दो की गिरफ्तारी के बाद आज दस्तावेज वालो के घर तलाशी में पहुंची पुलिस बैरंग लौटी , लोक आलोक न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर बिक्रमगंज थाना प्रभारी को नही आती है रास , जानकारी देने में भी कतराते है थाना प्रभारी , दाल में काला तो नही????

Advertisements

बिक्रमगंज (संवाददाता ):- बिक्रमगंज थाना अंतर्गत इंद्राथ खुर्द गाँव मे जमीन के बारे में हुए मारपीट के मामले में खबर लिखने के बाद विपक्ष पार्टी से दो लोगो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। लेकिन सूत्र बताते है कि दस्तावेज वालो के घर में भी तलाशी के लिए पुलिस पहुँच रही है। जिससे संभावना है कि उनकी भी गिरफ्तारी की जा सकती है। वैसे किस आधार पर कार्रवाई की जा रही है यह कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि केस दोनों पक्ष से किया गया है लेकिन पूर्व में अंचलाधिकारी द्वारा इस बात को क्लियर कर दिया गया था कि जमीन का हकदार रामाशंकर तिवारी एवं उनके परिवार के लोग ही है। इसके बावजूद रंगदारी पूर्वक जमीन को दखलियाने की बात भगत परिवार के लोगो द्वारा बहकावे में आकर की जा रही है। जिसके बाद यह घटना घटी।खास बात यह है कि इस मामले में लोक आलोक न्यूज़ द्वारा प्रकाशित खबर बिक्रमगंज थाना प्रभारी को रास नही आ रही है। मामले की जानकारी देने में भी उन्हें परेशानी होती है। कुछ भी पूछने से उनका कहना है कि हम नही बता सकते। जिस मामले में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हो उस केस में अगर पत्रकार जानकारी लेना चाहें और थाना प्रभारी कुछ भी बयान देने से कतराने लगे तो मामला गंभीर नजर आता है। इसका मतलब साफ है कि या तो इस मामले में लोगो के घायल होने के बाद भी थाना प्रभारी इसे हल्के में ले रहे है या फिर उन्हें कोई और बड़ी घटना का इंतजार है। वैसे जब अधिकारी बयान देने से बचने लगे तो दाल में काला भी हो सकता है।

Advertisements

You may have missed