बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ उतरे अधिवक्ता कुलदीप दुबे , लोगो से की अपील …

अधिवक्ता कुलदीप दुबे

Advertisements

बिक्रमगंज  :- बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ अधिवक्ता कुलदीप दुबे ने खुले तौर पर लोगो से अपील किया है कि अगर न्यायिक रूप से किसी को किसी प्रकार की कानूनी सहायता की जरूरत हो तो कोई भी प्रमाण एवं सबूतों के साथ संपर्क कर सकता है जिनकी यथा संभव सहायता किया जायेगा ।  ज्ञात हो कि बिजली विभाग द्वारा मनमानी को लेकर लोक आलोक ने खबर प्रकाशित किया था जिसके बाद अधिकारिक रूप से अधिवक्ता ने सम्पर्क कर बताया कि लोगो की सहायता के लिए वो मदद कर सकते है लेकिन आरोप के साथ कागजात भी होनी चाहिए . बता दें कि कुलदीप दुबे बिक्रमगंज के मूल निवासी एवं पटना हाई कोर्ट के जाने माने चर्चित अधिवक्ता हैं जो वकालत में करीब बीस बर्षों को अनुभव रखते हैं तथा बिहार की प्रथम द्विभाषी मासिक कानूनी पत्रिका विधि विमर्श के संयुक्त संपादक एवं अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति में बिहार प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं ।

Advertisements

लोक आलोक द्वारा प्रकाशित खबर :- इसे भी पढ़ें

https://lokalok.in/once-again-the-mla-consumer-who-is-forced-to-make-a-living-in-the-dark-gets-angry-at-the-disconnection-of-the-defaulters-hangs-sword-on-hundreds/एक बार फिर अंधेरे में जीवनयापन को विवश दिख रहे विधुत उपभोक्ता,बकायेदारों की कट रही कनेक्शन से आक्रोश ब्याप्त, सैकड़ो पर लटकी तलवार

You may have missed